देवप्रयाग में सांसद-विधायकों का पुतला दहन

नई टिहरी। अलकनंदा के जर्जर झूला पुल का समय पर निर्माण नही किए जाने से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में अब तक हुए विधायक, सांसदों का सामूहिक पुतला दहन किया। नाराज लोगों ने पूर्व में हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीर्थपुरोहित अशोक टोडरिया ने पुल निर्माण के लिए शीघ्र बजट मंजूर नही किये जाने पर आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा भी की।
अलकनंदा झूला पुल को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बंद किये पर यहां रविवार को लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। संगम पर एकत्र होकर उन्होंने विधायक विनोद कंडारी, सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व विधायको मंत्री प्रसाद नैथानी व दिवाकर भट्ट का सामूहिक पुतला दहन किया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र के लिए बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए प्रशासन से झूला पुल को अचानक बंद कर दिया, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आक्रोशित लोगों ने बाहबाजार स्थित स्कूलों के लिए तत्काल बस सेवा शुरू करने, बुजुर्ग, बीमार व छोटे बच्चों के लिए पुल के ऊपर से ट्रॉली लगाने, बाह क्षेत्र में डिस्पेंसरी खोलने की मुख्य मांग की। अभिभावकों ने राजमार्ग के तेज यतायात से होकर बाह बाजार क्षेत्र में पैदल जाने वाले छात्र छात्राओ को पूरी सुरक्षा देने की मांग भी की। लोगो ने कहा यदि सरकार उनकी मांगो पर जल्दी ही कारवाही नही करती है, तो वह उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा। पुतला दहन में अशोक टोडरिया, त्रिवेंद्र रावत, विकास ध्यानी, नीरज रावत, अनिल मिश्रा, उपवन ध्यानी, विकास सिंह, राकेश कर्नाटक सहित ग्रामीण क्षेत्र से पहुंची महिलाएं भी शामिल हुए।

शेयर करें..