देवदार की लकड़ियों से भरा लोडर सीज, चालक फरार

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत रिवर रेंज क्षेत्र में वन कर्मियों ने देवदार के 34 स्लीपरों से लदा एक लोडर पकड़ा। लकड़ी को कब्जे में लेकर वन विभाग की टीम ने लोडर को सीज कर दिया। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम को देखकर लोडर चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने लोडर चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत रिवर रेंज के कर्मियों को मुखबिर ने सूचना दी कि त्यूणी क्षेत्र से देवदार की लकड़ी से लदा लोडर विकासनगर की ओर आ रहा है। रेंज अधिकारी जीएस धमांदा के नेतृत्व में टीम सतर्क हो गई। तभी मौके पर एक लोडर के पहुंचते ही वन कर्मियों ने लोडर को घेर लिया। अंधेरा होने के कारण लोडर चालक लोडर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। रिवर रेंज कर्मियों ने लोडर की चेकिंग की तो लोडर में 34 देवदार के स्लीपर लदे हुए थे। लोडर में तलाशी के दौरान चालक के डीएल, पंजीकरण आदि के दस्तावेज बरामद हुए। जिनके आधार पर वन विभाग ने आरोपी चालक रमेश पुत्र सलकू निवासी स्वाड़ीधार हिमाचल प्रदेश के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वन विभाग की टीम आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। रिवर रेंज अधिकारी जीएस धमांदा ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर यशपाल, वन दरोगा कमलनयन, देवेंद्र मिश्रा, किशनदत्त ममगाईं, आरक्षी किशन नेगी शामिल रहे।