सरकार के रवैये ने आंदोलन के लिए किया मजबूर: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ

हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। कहा कि सरकार के रवैये के कारण ही सफाई कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सैकड़ों कर्मचारी नगर निगम कार्यालय के बाहर मंगलवार को भी धरने पर बैठे। इस दौरान आयोजित सभा में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी अमरदीप ने कहा कि उत्तराखंड में संघ के बैनर तले कार्यबहिष्कार कार्यक्रम चल रहा है। सोमवार को आंदोलन का पहला दिन सफल रहा। संघ के संस्थापक बांके बिहारी ने कहा कि सरकार को बार-बार मांगों को लेकर चेताया गया लेकिन हर बार अनदेखी की गई। इसी का नतीजा है कि सफाई कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ा है। कहा कि कोरोना संक्रमण और त्यौहारों के मद्देनजर संघ आंदोलन नहीं करना चाहता था। इस मौके पर अशोक चौधरी, अमरदीप चौधरी, श्याम, विशाल, राजेश खन्ना, संदीप पंडलिया, रमेश भारती, रोहित टांक, मुकेश, प्रेम सिंह, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।