देवलथल में अभिभावकों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया

पिथौरागढ़(आरएनएस)।   देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा इंटर कॉलेज से बोर्ड परीक्षा केंद्र का दर्जा छिन जाने से आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार को उड़ई के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रशासन से विद्यालय को दोबारा बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाए जाने की मांग उठाई। देवलथल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के मानक पूरे करने के बाद भी विद्यालय से परीक्षा केंद्र हटा देना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान खासी दिक्कत उठानी पड़ेगी। सुंदर राम ने कहा कि पहाड़ों में बर्फ पड़ने के वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चे बाहर पेपर देने कैसे जाएंगे। जगदीश ने कहा कि जब तक परीक्षा केंद्र नही बनाया जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।


Exit mobile version