देश में फिर बढ़े कोरोना के केस

24 घंटे में 34,403 नए मामले, 37,950 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिन से लगातार दैनिक मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 34,403 कोरोना मामले सामने आए। हालांकि इससे ज्यादा 37,950 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में सक्रीय मामलों में भी कमी आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ो के अनुसार देश में सामने आए 34,403 नए मामलों के बाद अब तक देश में 3.33 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिनमें से संक्रमण की वजह से 4,43,928 लोग मौत के काल में समा गये। पिछले एक दिन में 37,950 मरीजों को ठीक होने पर उनके घर भी भेजा गया है, इस प्रकार अब तक 3.25 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर 97.65 प्रतिशत हो गई है। वहीं उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या में 8,164 कमी के बाद अब देश में 3,39,056 सक्रीय मामले रह गये हैं, जिसकी दर 1.02 प्रतिशत है।

केरल में नहीं थम रहा कोरोना
केरल में कोरोना के मामले जिस तेजी से घटने चाहिए उस रूप में नहीं घट रहा। यहां कोरोना का दैनिक आंकड़ा 20 हजार के ऊपर बना हुआ है। केरल में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए थे, जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई। दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।  तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

वैक्सीनेशन 77.24 करोड़ के पार
मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 77.24 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने तीसरी लहर आने का संकेत देना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो सितंबर के आखिरी में तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। अक्तूबर में तीसरी लहर पीक पर रहने की संभावना है।

कोरोना जांच में तेजी
देश में अभी तक कुल 54,92,29,149 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,27,420 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है, जो पिछले 18 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत है, जो पिछले 84 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,25,60,474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

ऐसे चला कोरोना उतार चढ़ाव
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।