
24 घंटे में मिले 46,148 नए मामले, 979 की मौत
नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46148 नए मामले सामने आए। कोरोना के दैनिक मामले एक बार फिर 50 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। वहीं इसी अवधि में 979 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है, जो 13 अप्रैल के बाद अब पहली बार एक हजार से नीचे रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 46,148 नए मामले दर्ज किए गए और इसी दौरान 979 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 58,578 ने कोरोना को मात दी है और ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5,72,994 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 फीसदी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 979 मरीजों की जान गई है और अबतक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3,96,730 हो गया है। वहीं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,02,79,331 हो गई है।
वैक्सीनेशन में अमेरिका को पछाड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ। बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पछाड़ दिया है, क्योंकि अमेरिका में अबतक 32,33,27,328 लोगों को ही वैक्सीन लगी है, जबकि भारत में 32,36,63,297 को कोरोना का टीका लग गया है। ब्रिटेन में 7.67 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। वहीं इटली में 4.96 करोड़ जर्मनी में 7.14 करोड़ और फ्रांस में 5.24 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
इन 4 राज्यों में ज्यादा है पॉजिटिविटी
हालांकि इस बीच कोरोना की दूसरी लहर से तेजी से राहत मिल रही है। कोरोना पर मंत्री समूह की मीटिंग में मौजूद रहे आईसीएमआर चीफ बलराम भार्गव ने कहा कि भले ही दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है। लेकिन अब भी सावधान रहने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि अब भी देश के 80 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है। भार्गव ने कहा कि इस स्टेज पर हमें किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। एक्टिव केसों की बात करें तो फिलहाल महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी औसत राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है।
देश के 19 राज्यों से कोरोना पर बड़ी राहत
इसके अलावा देश के 19 राज्यों से राहत की खबर है। यहां हर दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या अब सिंगल डिजिट में ही रह गई है। वहीं महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अब भी कोरोना से मरने वालों की संख्या हर दिन 100 से ज्यादा बनी हुई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 46,148 केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 6 लाख से कम होते हुए 5,72,994 ही रह गई है।