11/09/2021
देश में बढ़ती बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को देना चाहिए ध्यान : गहलोत
जयपुर (आरएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी की दर पर चिंता जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
गहलोत ने बीती रात सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की बढ़ती दर गंभीर चिंता का विषय है। अक्टूबर-दिसंबर 2020 में शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई, जो चिंताजनक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस पर ध्यान दिए जाने और रोजगार पैदा करने वाली नीतियां लाए जाने की जरूरत है।