डेरा प्रमुख के खिलाफ कमेंट से अनुयायी नाराज

काशीपुर। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने से अनुयायी भड़क उठे। इन लोगों ने कमेंट करने वाले के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को ग्राम गोबरा से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी एकत्र हुए। यहां आक्रोशित लोगों ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक और उसके कुछ साथियों ने फेसबुक के माध्यम से उनके धार्मिक गुरु के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है। इससे डेरा सच्चा सौदा से जुड़े लोगों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित अनुयायियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो से लोगों में खासा आक्रोश है, लेकिन लोग शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version