रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने की मांग की

बागेश्वर। रेडियोलॉजिस्ट को सीएमएस बनाने से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था चरमरा गई है। एक दिन में केवल 20 लोगों का ही अल्ट्रासाउंड हो पा रहा है। इससे बाकी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हो रही परेशानी से नाराज कांग्रेसियों ने शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जिले में अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा केवल जिला अस्पताल में है। वहां भी एक दिन में सीमित जांच हो रही है। ऐसे में कई बार गंभीर मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता है। रोजाना कई लोग बिना अल्ट्रासाउंड कराए ही घर लौटने के लिए बाध्य हो रहे हैं। बताया कि रोजाना वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। इसके कारण अधिकांश लोगों का नंबर आने में कई दिन लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे विकट हालात में जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होना गंभीर विषय है। उन्होंने सरकार से अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने की मांग की। उन्होंने जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इस मौके पर महेश पंत, बहादुर सिंह बिष्ट, ईश्वर पांडेय, लक्ष्मी धर्मशक्तू, विनोद पाठक, राजेश कुमार, गोकुल परिहार, हेमा देवी, धीरज कुमार, कौशल्या देवी, सरस्वती देवी, भावना देवी आदि मौजूद रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *