कोसी स्थित इंटेकवेल की एसआईटी जांच की मांग तेज

अल्मोड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं अने कोसी स्थित इंटेकवेल की एसआईटी की जांच की मांग तेज कर दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इंटेकवेल के समीप धरना देने की चेतावनी दी है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने गुरुवार को एक जारी बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से कोसी में बने इंटकवेल की एसआईटी जांच कराने की मांग कर रही है। तीन सप्ताह पहले भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। मांग पूरी ना होने पर कोसी स्थित इंटकवेल के समीप धरना देने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को दिन में 12 से 2बजे तक जिला एवं नगर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देंगे। रौतेला ने जिला कांग्रेस कमेटी, नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी,यूथ ,महिला, एनएसयूआई, सेवादल सहित फ्रन्टलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से धरने में शामिल होने की अपील की है।

error: Share this page as it is...!!!!