ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग उठी
बागेश्वर। प्रथम और अंतिम सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने की मांग को लेकर छात्र मुखर होने लगे हैं। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर छात्र हितों का ध्यान रखने की मांग की। छात्रसंघ पदाधिकारी बुधवार को डिग्री कॉलेज पहुंचे।
यहां कुलपति के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रथम और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराने में आमादा है। वैश्विक महामारी को देखते हुए उन्होंने सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया तो वे आंदोलन करने को भी पीछे नहीं हटेंगे। मांग करने वालों में छात्रसंघ उपाध्यक्ष छात्रा विद्या पांडे, गोकुल परिहार, गणेश कुमार, गोविंद चंदोला, नीरज मेहता, रुद्रा पांडे, सूरज जोशी, सौरव रावत, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।