करायल से टकुरा मार्ग पर डामरीकरण की मांग

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

नैनीताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ गांव करायल में जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जहां करायल, जमराड़ी, पैटना, टकुरा, रमैलागांव, तुषराड,रैकुना ,थलाड़ी आदि के लोगों ने करायल से टकुरा तक 2 किमी बने मोटर मार्ग पर सोलिंग, डामरीकरण करने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा वन विभाग की स्वीकृति नहीं होने से डामरीकरण नहीं हो पाया। इसकी डीपीआर शासन को भेज दी है। वन विभाग की स्वीकृति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को देखते कहां वन विभाग से पैसा नहीं मिला, तो वह सोलिंग को 5 लाख देंगे। बैठक क्षेत्र के प्रधान जमराड़ी, बालम सिंह, भवान सिंह, गणेश सिंह , महा सिंह रैकुनी, हेम चंद्र बहुगुणा, पान सिंह , मयक बोरा, सुरेंद्र बोरा, वीरेंद्र बोरा, रोहित कुमार , हेम परगाई आदि लोग मौजूद रहें।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *