डिलीवरी ब्वॉय से असलहे की नोंक पर लूटपाट

हरिद्वार(आरएनएस)। खाने की डिलीवरी देने जा रहे एक डिलीवरी ब्वॉय से सरेराह मारपीट कर मोबाइल, नगदी लूट ली गई। मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। स्वीगी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय कार्यरत मोहित पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सुभाष नगर डिलीवरी देने के लिए शिवालिक नगर में बसपा कार्यालय के पास जाना था। वह जटवाड़ा पुल से होते हुए वाल्मीकि बस्ती से होते हुए गुजर रहा था। रेगुलेटर पुल के पास पहुंचते ही बुलेट बाइक तीन युवकों ने रोक लिया, जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद असलहे की नोंक पर जेब से पांच सौ रुपये, मोबाइल फोन झपट लिया, जिसके बाद आरोपी चाभी निकालकर खाने के पैकेट भी लेकर फरार हो गए।

error: Share this page as it is...!!!!