मामूली विवाद में क्रेन कारोबारी पर जानलेवा हमला
रुद्रपुर। मामूली विवाद के चलते युवकों ने एक कारोबारी पर जानलेवा हमलाकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ओेमेक्स रिवेरा निवासी अमन गुंबर ने बताया कि वह क्रेन सर्विस एंजेसी का काम करता है। 17 मई की रात को क्रेन का आईआईई सिडकुल पंतनगर के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। मामला बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया। आरोप है कि समझौता होने के कुछ देर रात गोपी निवासी सिडकुल ढाल अपने तीन साथियों के शराब पीकर आया और अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान हमलावरों ने क्रेन कारोबारी पर हमलाकर लाठी-डंडों से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की तहरीर पर सिडकुल पुलिस चौकी ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।