दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री करेंगे हरिद्वार और ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित
देहरादून। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम 15 और 16 नवंबर को हरिद्वार और ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे। आप के अन्य नेता भी जल्द उत्तराखंड का दौरा करेंगे। आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम दो दिनों में चार कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 15 नवंबर को वो सुबह ज्वालापुर विधानसभा में देवभूमि जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इसी दिन ऋषिकेश विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर अगले दिन गौतम का हरिद्वार में जनसभा के साथ ही सदस्यता अभियान में शामिल होने के बाद मंगलौर विधानसभा में भी एक कार्यक्रम रखा गया है। राजेन्द्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं। गौतम दिल्ली सरकार द्वारा वंचित वर्ग के लिए चलाई जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को देंगे।
हर बूथ पर दस युवा जोड़ने का लक्ष्य: आम आदमी पार्टी ने बूथ प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए बूथ संकल्प आप विकल्प अभियान शुरू कर दिया है। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि इस अभियान में पूरे प्रदेश में हर बूथ पर दस वॉलेंटियर जोड़ें जाएंगे। इस तरह लगभग 11 हजार से ज्यादा बूथों पर आम आदमी पार्टी एक लाख बूथ वॉलेंटियर जोड़ेगी। इस दौरान कार्यकर्ता आप की कार्यशैली, नीतियां और आप का उत्तराखंड के लिए विजन को मतदाताओं के सामने रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर लिया गया है। कार्यकर्ता हर बूथ घर घर जाकर जनता से सीधा संवाद करेंगे।