दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या पर विहिप और बजरंग दल में आक्रोश

बागेश्वर। दिल्ली में रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के साथ ही मातृ शक्ति ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने शुक्रवार को एसबीआइ तिराहे पर आतंक का पुतला फूंका। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। एसबीआइ तिराहे पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली के रामभक्त रिंकू शर्मा धन संग्रह कर रहे थे। इस बीच उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने शर्मा के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, शेर सिंह मलड़ा, नरेंद्र धामी, कुंदन टंगडिय़ा, नवीन रौतेला, नितिन जोशी, रवि भारती, विजय परिहार, हितेंद्र धपोला, कुलदीप नगरकोटी, योगेश तिवारी आदि मौजूद रहे।