दो कारों की भिड़ंत में छह घायल
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की रोड स्थित पतंजलि फ्लाईओवर के पास दो कारों की भिड़ंत में गाड़ी चालक समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चौकी शांतरशाह पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक सभी घायल दिल्ली और फरीदाबाद के निवासी हैं। मंगलवार सुबह करीब छह बजे रुड़की की ओर से दो गाड़ियां तेज रफ्तार से हरिद्वार की ओर जा रही थीं। एक गाड़ी आगे निकालने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सामने चल रही गाड़ी से भिड़ गई। इस दौरान गाड़ियां पलट गईं। गाड़ी में सवार दो महिलाओं समेत छह लोगों को चोट आई। सूचना पर पहुंचे शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि अशोक कुमार, सरस्वती पत्नी रतनलाल, गायत्री पुत्री राजू निवासीगण दिल्ली और सुखविंदर पुत्र प्रीतम निवासी गोपाल पार्क कृष्णा नगर दिल्ली, मनमीत पुत्र नार्थ राम निवासी 67 एनआईटी फरीदाबाद और स्वर्णदीप निवासी 80 इंदिरा गांधी कॉलोनी फरीदाबाद घायल हुए हैं। जिनमें से चार को छुट्टी दे दी गई, दो घायल अस्पताल में भर्ती हैं।