
देहरादून(आरएनएस)। मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी बैंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 15-20 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को दिल्ली से मसूरी शादी समारोह में कार से पांच युवक आए थे। देर रात लौटते समय मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी बैंड के समीप कार अनियंत्रित हो गई। चालक द्वारा मोड़ को सही तरीके से न काट पाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि वाहन लगभग 15 से 20 मीटर नीचे चला गया था।कार में कुल पांच युवक सवार थे। पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू कर सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए देहरादून अस्पताल भेजा गया। वाहन में सवार सभी व्यक्तियों को हल्की चोटें आई। घायलों में फरीद अकरम पुत्र रईस अहमद निवासी तुगलकाबाद, रतन पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी टिहरी गढ़वाल, ओमप्रकाश पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी टिहरी गढ़वाल, मुकेश पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी टिहरी गढ़वाल, देशराज पुत्र रामचंद्र निवासी तुगलकाबाद दिल्ली शामिल है। मसूरी पुलिस के अनुसार कार सवार युवक दिल्ली से मसूरी एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।