दिल्ली जा रही दो डग्गामार बसें पकड़ीं

ऋषिकेश। ऋषिकेश से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही दो डग्गामार बसों पर परिवहन विभाग और परिवहन निगम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। परमिट शर्त उल्लंघन में बसों को सीज कर दिया गया है।
ऋषिकेश और देहरादून से रात के समय दिल्ली रूट पर प्राइवेट बसों के अवैध संचालन की शिकायत पर एआरटीओ प्रवर्तन पंकज श्रीवास्तव और रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके भारती ने नेपाली फार्म तिराहा पर चेकिंग शुरू की। इसी बीच देहरादून से आगे पीछे आ रही दिल्ली नंबर की दो बसों को रोका, इसमें सवारियां भरी हुई थीं। चालकों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की, जिसमें परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि डग्गामार बसों में सवार लोगों को रोडवेज बस की व्यवस्था कर गंतव्य की ओर रवाना किया। बताया कि दोनों बसों में ज्यादातर सवारियों को ऋषिकेश रोडवेज बस अड्डे से देहरादून पहुंचाया गया था।