देहरादून-नैनीताल ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

देहरादून। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल ने अंडर-17 और देहरादून ने अंडर-21 वर्ग में फाइनल अपने नाम किया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से परेड ग्राउंड में शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका अंडर-17 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में नैनीताल ने अल्मोड़ा को 23-15 और दूसरे सेमीफाइनल में पौड़ी ने देहरादून को 11-8 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में नैनीताल ने पौड़ी को 34-2 से शिकस्त दी। अल्मोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-21 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में हरिद्वार ने चंपावत को 29-2 और दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 36-25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में देहरादून ने हरिद्वार को 29-25 से के अंतर से हराकर खिताब जीता। पौड़ी चंपावत को हराकर तीसरे स्थान पर रहा। निदेशक युवा कल्याण जितेंद्र कुमार सोनकर ने विजेता टीमों को नकद धनराशि, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उप निदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक दीप्ति जोशी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, रेफरी सैमुअल चंद्रा, रविंद्र सिंह, मुकेश कंडारी आदि मौजूद रहे।