वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ऋषिकेश। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें एम्स के चिकित्सकों ने 42 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शनिवार को जीवनी माई रोड स्थित अपर्णा अपार्टमेंट में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ एम्स ऋषिकेश में गेरिएट्रिक विभाग के एचओडी डॉ. मीनाक्षी धर व संगठन अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। धर ने कहा कि वृद्धावस्था के दौरान रुटीन चेकअप बेहद जरूरी है। संगठन अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन बुजुर्गों के लिए प्रत्येक प्रथम व तीसरे शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करता है। इस दौरान डॉ. दीपेश झा और डॉ. ऋषभ सैनी ने 42 बुजुर्गों के स्वास्थ की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, नरेश चंद्र भारद्वाज, पीडी अग्रवाल, प्रमोद जैन, प्रदीप कुमार जैन, हेमकुमार पांडे, विनोद कुमार नौटियाल, सत्य प्रसाद गुप्ता, श्याम सिंह, ललित अहूजा, हरिप्रसाद जिंदल, चंद्रप्रकाश नारंग, शरद सिंह बिष्ट, उषा वर्मा, कृष्ण गोपाल गोयल, नरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक रस्तोगी, हरीश आनंद, वीरेंद्र सिंह असवाल, रामकुमार कोहली, अमरनाथ चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें