देहरादून में पानी में डूबी सड़कें, जगह-जगह फंसा ट्रैफिक

देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में सोमवार दोपहर बारिश से सड़कें पानी में डूब गई। कई जगह ट्रैफिक फंस गया। घरों और दुकानों में भी पानी घुसने की शिकायतें आपदा कंट्रोल रूम को मिली हैं। वहीं, दून अस्पताल में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। देहरादून में सुबह के समय मौसम खुला हुआ था, बाद में धूप भी खिल आई थी, लेकिन दोपहर साढ़े 12 बजे से हो रही बारिश के बीच जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। सबसे जयादा आफत हरिद्वार रोड पर रिस्पना पुल के पास आई। यहां पानी इस कदर भर गया कि दोनों तरफ ट्रैफिक फंस गया। लोग यहां से पैदल तक नहीं निकल पाए। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी। स्कूल की छुट्टी के बाद तो यहां स्थिति काबू से बाहर हो गई। इसके अलावा घंटाघर, दर्शनलाल चौक, धर्मपुर, आराघर, रायपुर रोड में भी कई स्थानों पर पानी भरने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। जलभराव की सूचना के बाद नगर निगम, पीडब्ल्यूडी के साथ ही अन्य विभागों की टीमें जलभराव खत्म करने के लिए रवाना हो गई हैं। हालांकि बारिश लगातार जारी रहने से इस काम में परेशानी आ रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version