डोईवाला के किसानों का तहसील में प्रदर्शन
ऋषिकेश। डोईवाला के किसानों ने तहसील में प्रदर्शन किया। वह कैमिकल युक्त शीरे से किसानों के गन्ने की फसल को हो रहे नुकसान से खफा है। उन्होंने जल्द समस्या का निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को गन्ना किसान तहसील पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने डोईवाला शुगर मिल से निकले कैमिकल युक्त शीरे से किसानों के गन्ने की फसल को पहुंचे नुकसान पर नाराजगी जताई। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए तहसील में ज्ञापन भी सौंपा है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि डोईवाला मिल से निकलने वाला शीरा खतरनाक कैमिकल है। इससे न सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि ये कृषि भूमि को भी बंजर कर देगा। सिंचाई नहर में उक्त केमिकल को रोकने की उचित व्यवस्था करने की गुहार लगाई। मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि बीती 8 जून को मिल द्वारा छोड़े गये शीरा युक्त केमिकल खेत की सिंचाई करते हुए पानी के साथ किसानों के खेत में चला गया था। मंडल सचिव याकूब अली ने चांडी के किसानों की कृषि भूमि में सिंचाई के लिये ट्यूब वेल लगाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में सरजीत सिंह, पूरण सिंह, अनूप पाल,सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, हरबंश सिंह, रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, किशन सिंह, जगिरी राम, ध्यान सिंह, सिंघाराम, करमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।