दून में लाखों की चरस लेकर पहुंचे उत्तरकाशी के दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तरकाशी में चरस तैयार कर उसे तस्करी के लिए दून लेकर पहुंचे दो आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। बरामद चरस की कीमत पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपये होने का दावा किया है। सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी ने मंगलवार दोपहर एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार देर नशा तस्करों के उत्तरकाशी जिले से रायपुर क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन राम, एसएसआई आशीष रावत और मालदेवता चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने टीम बनाकर शांति विहार तिराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी। चेंकिंग के दौरान पुलिस ने सुरेश पंवार (26) पुत्र अमर सिंह निवासी पिडंकी, हनुमान चट्टी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी और विपिन सिंह (33) पुत्र कमल सिंह निवासी निशनी, हनुमान चट्टी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर उनके पिट्ठू बैग से चरस बरामद की। चरस मिलने पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि दोनों ने अपने-अपने गांव में चोरी से भांग की खेती की। उससे चरस तैयार की इसे बेचने के लिए वह दून पहुंचे थे। यहां चरस बेचने के लिए दोनों ने कई लोगों से व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क किया था। उनके संपर्क में आए स्थानीय नशा तस्करों की पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है।


Exit mobile version