देह व्यापार मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

देहरादून। विकासनगर के होटल और लॉज में आइजी गढ़वाल की जांच में देह व्यापार की पुष्टि हुई है। बाल आयोग ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार को कार्रवाई कर एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। गत मई माह में विकासनगर के कुछ व्यक्तियों ने राष्ट्रीय महिला आयोग को क्षेत्र के कई होटलों और लॉज में देह व्यापार कराने और पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने की शिकायत की थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को यह केस ट्रांसफर कर दिया। मामला उत्तराखंड का होने के चलते इसे उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सौंपा गया। आयोग ने आइजी गढ़वाल अभिनव कुमार को जांच के निर्देश दिए। जांच में शिकायत सही पाई गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version