डिग्री कॉलेज में सेनेटाइजर मशीन स्थापित की

बागेश्वर। स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमित होने से बचाने के लिए सेनेटाइजर मशीन स्थापित कर दी है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने यह मशीन उपलब्ध कराई है। डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल की देखरेख में रविवार को कॉलेज में सेनेटाइजर मशीन स्थापित की गई है। अग्रवाल ने कहा कि कुविवि के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जानी है। परीक्षा कारोना की गाइड लाइन के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी। सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के सौजन्य से कॉलेज में सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है। हर परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले सेनेटाइज किया जाएगा। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव जोशी, दीपक घस्याल आदि छात्र मौजूद रहे।