डिग्री कॉलेज के छात्रों का मांगों को लेकर धरना जारी
चम्पावत। टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने परीक्षा परिणाम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग की। बुधवार को पीजी कॉलेज में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक बेलवाल की अध्यक्षता में छात्रों ने विश्व विद्यालय और कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम 2022 में बीए तृतीय वर्ष और बीएससी तृतीय वर्ष में विद्यार्थियों को अपेक्षा के विपरीत अंक दिए गए हैं। कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन किया जाए। यहां छात्र नेता नितिन प्रजापति, विवेक पांडेय, हर्षित शर्मा, अंशिका कुमारी राजपूत, अंजलि, सितारा, पूजा सक्सेना, सोनाली, मुस्कान, प्रियंका, अंजुमन आदि रहे।