दीवार निर्माण के दौरान मारपीट, 6 पर केस दर्ज

काशीपुर। चामुंडा विहार, काशीपुर निवासी गणपत सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर कहा है कि खंड विकास कार्यालय के पास खसरा नंबर 64 उनकी आराजी है। इस पर वह ठेकेदार और श्रमिकों के माध्यम से बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे थे। आठ मई को ठेकेदार नरेंद्र सिंह ने उन्हें सूचना दी कि धर्मेंद्र सिंह, हरगोविंद सिंह, तेज बहादुर सिंह, अपने साथ एक महिला दो अन्य व्यक्तियों को लेकर लाठी-डंडों के साथ निर्माण स्थल पर आ गए। आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार, श्रमिकों के साथ मारपीट कर उन्हें खदेड़ दिया। बर्तन तोड़ दिए। ठेकेदार की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। ठेकेदार की जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिए। ठेकेदार की सूचना पर जब वह मौके पर गए तो आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार घायल
जसपुर। एक युवक ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाकर उसके बहनोई को गंभीर रूप से घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उमरपुर निवासी अमित कुमार ने कहा कि उसके बहनोई सतीश कुमार निवासी पूरनपुर गांव हल्दुआ गांव के एक पेपर मिल में नौकरी करते हैं। 14 मई को वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। राजपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार के चालक ने उनको टक्कर मार दी। इससे उनकी हाथ पैरों की हड्डी टूट गई। टक्कर मारकर कार चालक कार लेकर फरार हो गया। कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version