नीलम के शानदार 79 रनों की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंचा उत्तराखंड

देहरादून। अंडर 19 महिला क्रिकेट वन डे प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने पंजाब की टीम को पांच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उत्तराखंड की जीत में नीलम भारद्वाज ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार तरीके से नाबाद 79 रन बनाकर अकेले दम पर मैच जिताया।
जयपुर की आरसीए अकादमी में हुए मुकाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए कमजोर शुरुआत की। पंजाब के विकेट एक के बाद एक गिरते रहे। कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया। पंजाब की ओर से खुशनवल चाहल ने 20, प्रगति सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। पूरी टीम पचास ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 127 रन जुटा सकी। 21 रन अतिरिक्त के मिले। उत्तराखंड की ओर से साक्षी जोशी ने तीन, मीनाक्षी व पूजा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में उत्तराखंड की शुरूआत भी ठीक नहीं रही। ओपनर शगुन चौधरी पहली ही गेंद में रनआउट हो गई। चार विकेट 34 रन पर खोने के बाद उत्तराखंड की टीम मुसीबत में आ गई। लेकिन नीलम भारद्वाज ने लक्ष्मी बसेरा के साथ छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी करते हुए पांच विकेट से अपनी टीम को मैच जीता दिया। नीलम ने कुल 127 गेंदों में 79 रन बनाए।अपनी पारी में नीलम ने 11 चौके भी लगाए। लक्ष्मी बसेरा ने 72 गेंदों में 21 रन बनाए। पंजाब की ओर से मुस्कान सोगी ने दो विकेट लिए।


Exit mobile version