डेढ़ लाख की शराब और 40 हजार की नकदी चोरी

काशीपुर। चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान से करीब डेढ़ लाख रूपये की शराब समेत 40 हजार की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की है। कुण्डेश्वरी रोड पर जसपुरखुर्द में गैस गौदाम के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बीती रात्रि करीब एक बजे अज्ञात चोरों ने दुकान के बराबर में हॉल के रास्ते से दुकान में घुसकर करीब 1-50 लाख रूपये की महंगी शराब समेत 35 से 40 हजार रूपये की नगदी चोरी कर ले गये। आज सुबह जब दुकान पर कार्यरत कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। अनुज्ञापी मंजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version