बाजपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में युवती समेत 6 घायल

काशीपुर(आरएनएस)। अलग-अलग तीन सड़क हादसों में एक युवती समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद इनको हायर सेंटर भेज दिया गया। मंगलवार की रात गाजियाबाद यूपी निवासी 24 वर्षीय विशाल, 23 वर्षीय शीतल, 22 वर्षीय शिवम तथा 25 वर्षीय मुकुल कार से नैनीताल की ओर जा रहे थे। दोराहा बॉर्डर पर सामने से आ रहे डंपर और इनकी कार में भिड़ंत हो गई। इसमें ये चारों लोग घायल हो गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। वहीं दूसरी घटना सुल्तानपुर पट्टी में हुई। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। 108 एंबुलेंस ने घायल को सीएची पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। मरीज होश में नहीं था, ऐेसे में इसके नाम और पहचान का पता नहीं चल सका। वहीं तीसरा हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। यहां शमशेर सिंह की बाईक फौजी कालोनी में अचानक से फिसल गई, जिसमें शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसे भी सीएचसी भेजा, जहां उसका उपचार करने के बाद इसको भी हायर सेंटर भेज दिया गया।


Exit mobile version