अल्मोड़ा: 1.5 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे का सामान पहुचाकर नशे की लत लगाने वाले व जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को सख्त निर्देश दिये गये हैं। बीती 05 नवम्बर को विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व मे थाना लमगड़ा पुलिस के चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी व पुलिस बल द्वारा चौकी मोरनौला के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बच्ची सिंह के कब्जे से 1.506 किलो ग्राम चरस कीमत लगभग 1,50,600 /- रुपए बरामद होने पर अभियुक्त बच्ची सिंह पुत्र लबरु सिंह निवासी ग्राम ऐचता गिधौर थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि अभियुक्त बच्ची सिंह आस-पास के गांवों से चरस इकट्ठा करके युवाओं में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए उधमसिंहनगर ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल–
चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी
आरक्षी ललित मोहन
आरक्षी प्रेम सिंह