किसी भी हाल में नहीं होगी महापंचायत: एसएसपी

देहरादून। पुरोला उत्तरकाशी में चल रहे घटनाक्रम के बीच मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से 18 जून को दून में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। देहरादून के एसएसपी डीआईजी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि किसी भी हाल में महापंचायत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीआईजी कुंवर ने बताया कि पुरोला की घटना को लेकर दून में मुस्लिम सेवा संगठन ने महापंचायत का ऐलान किया है। इसको लेकर समाज के लोगों से कई दौर की वार्ता हो चुकी है। बुधवार रात करीब एक बजे तक इस संबंध में बातचीत हुई। संगठन के लोगों की पुलिस महानिदेशक से भी मिल चुके हैं। एसएसपी ने साफ कहा कि 18 जून को महापंचायत नहीं होने दी जाएगी। बताया कि इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने संगठन से कार्यक्रम रद् करने की अपील की। बता दें कि डीआईजी दलीप सिंह कुंवर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं।


Exit mobile version