08/02/2022
12 फरवरी की शाम से चुनाव तक बंद रहेंगे ठेके
देहरादून। चुनाव में शराब देकर वोटरों को ना लुभाया जा सके इसके लिए शराब के ठेके 12 फरवरी की शाम से 14 को मतदान खत्म होने तक बंद रहेंगे। जिला आबकारी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इस दौरान शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर विशेष नजर रखी जाएगी। सभी दुकानों का बंद होने से पहले स्टाक चेक किया जाएगा। जिसका खुलने के बाद मिलान होगा। ताकि दुकान से शराब अवैध रूप से कहीं ना निकाली जा सके। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भी लगातार चेकिंग व गश्त बढ़ाई गई है। बार्डर पर भी नजर रखी जा रही है ताकि बाहर से लाकर अवैध शराब यहां स्टोर ना की जा सके।