जिला विकास प्राधिकरण स्थगित होने पर हवालबाग मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष का धन्यवाद
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान जिला विकास प्राधिकरण के स्थगन की बड़ी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा से पूरे प्रदेश में जनता में खुशी है कि प्राधिकरण की वजह से लंबित पड़े हुए निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा पर खुशी जताई है। हवालबाग मंडल के कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों ने मिष्ठान्न वितरण कर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री तथा विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। जिला विकास प्राधिकरण स्थगित होने पर हवालबाग क्षेत्र के ग्रामसभा कसून, महतगांव, मटेला, स्याळीधर आदि क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान को जनता ने आभार प्रकट किया और धन्यवाद प्रेषित किया। लोगों का कहना है कि काफी समय से उनके जो भवन निर्माण के कार्य प्राधिकरण की वजह से नहीं हो पा रहे थे अब वो निर्माण हो सकेंगे।