डीएवी कॉलेज में हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी आयोजित

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की। विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय की ओर से डीएवी डिग्री कॉलेज में हरिद्वार की सामाजिक संस्था आस्था ने हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का मेयर गौरव गोयल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देश में स्वरोजगार के लिए अनेक सामाजिक योजनाएं बनाई गई हैं। इनसे शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मेयर ने कहा कि लघु उद्योगों के लिए प्रधानमंत्री ने अनेक आर्थिक सहायता योजनाओं को बैंकों से जोड़ा है, जो देश के इतिहास में मिल का पत्थर साबित हुई हैं। इससे जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम समन्वयक सीपी शर्मा ने बताया सप्ताह भर चलने वाले इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी में हाथ से बनी विभिन्न प्रकार की वस्तुएं, जिसमें लकड़ी का सामान, कालीन, चूड़ियां, मालाएं, जरी का सामान, एंब्रॉयडरी का सामान, क्रोकरी आइटम, टेराकोटा, जूट निर्मित बैग और अन्य आकर्षक वस्तुओं के स्टाल के साथ बच्चों के लिए झूले, फूड स्टॉल आदि भी लगाए गए हैं। इस अवसर पर मनोरमा सियाल, महेंद्र प्रताप सिंह, विजया मधुबनी, सुनीता आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is