24/08/2022
डीएवी पीजी कालेज में बंद कराए एडमिशन, प्राचार्य ने वार्ता को बुलाया

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों को आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। छात्रों ने एडमिशन कमेटी के सदस्यों को उठाकर एडमिशन तीसरे दिन भी नहीं होने दिए। जिसके बाद कालेज में हंगामा शुरू होने लगा। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसे में कालेज में हंगामे की आशंका को दखेते हुए प्राचार्य केआर जैन से कालेज में पुलिस बुलाने के साथ ही छात्रों को वार्ता के लिए बुला लिया। छात्र उन पर दर्ज मुकदमे लेने और फीस आफलाइन करने की मांग पर अडिग हैं। इसके बाद ही वे वार्ता को आगे बढाएंगे।