Site icon RNS INDIA NEWS

दौरा पड़ने के कारण किशोर गूल में गिरा, मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। अपनी को मां को खेत में खाना देने जा रहे एक किशोर को दौरा पड़ गया। इस कारण वह खेत में गूल में औंधे मुंह गिर गया। परिजन किशोर को सीएचसी लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचमाना भरने की कार्यवाही की है।ग्राम कुरैया निवासी अब्बास के 16 वर्षीय पुत्र हुसैन को दौरे पड़ते थे। गुरुवार को वह अपनी मां को खेत में खाना देने जा रहा था। उसके साथ पड़ोस का एक छोटा बच्चा भी था। अचानक हुसैन को दौरा पड़ गया और वह खेत में बनी पानी की गूल में औंधे मुंह जा गिरा। उसके साथ चल रहे बच्चे ने दौड़कर इसकी जानकरी हुसैन की मां को दी। इसके बाद परिजन हुसैन को उठाकर सीएचसी लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Exit mobile version