नशे की हालत में छत की सीढिय़ों से गिरकर युवक की मौत

रुद्रपुर। बीती देर रात शराब के नशे की हालत में छत की सीढिय़ों से गिरकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में किराए पर रहने वाला संतोष कुमार(22) सिडकुल की एक कंपनी में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है रविवार देर शाम वह शराब के नशे में धुत होकर आया और दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चढऩे की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह फिसलकर सीढिय़ों से लुढक़ते हुए नीचे गिर गया। तेज आवाज सुनकर दूसरे कमरे में रहने वाले साथी दौड़ पड़े। देखा तो संतोष नीचे पड़ा हुआ था और शरीर पर कोई चोट नहीं होने के कारण साथियों ने उसे बिस्तर पर लिटा दिया। बाद में खाना खाकर देखा तो संतोष में कोई हलचल नहीं हो रही थी। जिसके बाद वे उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने एक जवान बेटे की सीढिय़ों से गिरकर मौत होने पर संदेह जताया। कहा रास्ते में उनके बेटे के साथ कोई घटना घटित हुई होगी। उधर, थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने कहा प्रथम दृष्टया मामला शराब पीकर सीढिय़ों से गिरकर मौत होने का सामने आया है। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण साफ हो पायेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version