22/10/2020
हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 2021 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र छात्राओं को राहत देते हुए परीक्षा फार्म भरने की तिथि में परिवर्तन करते हुए इसे 10 नवंबर 2020 तक बढा दिया है। पहले यह तिथि संस्थागत छात्र-छात्राओं के 31 जुलाई 2020 तो व्यक्तिगत छात्र छात्राओं के लिए 14 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुकी थी। वहीं अब विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी 19 नवंबर तक बढा दिया गया है, पहले यह तिथि 24 अगस्त 2020 निर्धारित की गई थी।
