दशोलीगढ़ दिवा कौथीग में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

चमोली।  दशोलीगढ़ के समीप कोट-कंडारा में पहली बार आयोजित हो रहे दशोलीगढ़ दिवा कौथीग पर्यटन एवं सहकारिता मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लोक गायिका पम्मी नवल के साथ ही महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों के ईको क्लब ने लोक संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण पर कई कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। रविवार को स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित पहले कौथीग का शुभारंभ विधायक अनिल नौटियाल ने ने किया। महिलाओं ने शिवालय से मेला पंडाल तक जल कलश यात्रा निकाली। स्थानीय देवी देवताओं की आराधना के साथ ही स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। महिला मंगल दल कंडारा, नौली, हिंडोली, जेटी, सुनाली, बांतोली, चंटिग्याला, सैंज आदि ने जागर, चौंफुला और चांछरी आदि की प्रस्तुतियां दी। स्कूलों के ईको क्लबों की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही। वहीं लोक गायिका पम्मी नवल के साथ विकेश भारद्वाज और जितेंद्र कुमार के गायन पर दर्शक खूब थिरके। विधायक नौटियाल ने कहा कि मेले और कौथीग हमारी संस्कृति के संवर्धन के माध्यम हैं। यही नहीं नई पीढ़ी में अपनी संस्कृति का प्रचार करने का माध्यम भी हैं। विधायक ने मेले के सहयोग के लिए उचित मदद करने का भरोसा भी दिया। मेलाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दशोलीगढ़ देवभूमि के 52 गढ़ों में से एक है। जिसके प्रचार प्रसार और पर्यटन मानचित्र पर स्थापना के लिए कौथीग का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, जाख के जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी और थिरपाक के लक्ष्मण सिंह बिष्ट, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम मिंगवाल, राकेश नेगी, सतेंद्र सिंह, मेला सचिव मनोज रावत, दिग्पाल सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।