दरगाह क्षेत्र में चौथे दिन भी चला अतिक्रमण पर बुलडोजर
रुड़की। साबिर पाक के सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन, दरगाह प्रबन्धन ने पुलिस बल की मौजूदगी में चौथे दिन भी दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाकर दगाह अब्दाल सहाब, इमली रोड, साबरी गेस्ट हाउस रोड सहित अन्य स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। कुछ को अतिक्रमण शीघ्र हटाने की चेतावनी दी। कलियर में साबिर पाक सालाना उर्स को लेकर प्रशासन व दरगाह प्रबन्धन ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है। जिसके चलते सोमवार को चौथे दिन भी तहसील प्रशासन की टीम ने तहसीलदार चन्द्रशेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में दरगाह प्रबन्धन व पुलिसबल के साथ कलियर दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रशासन व दरगाह प्रबन्धन ने पुलिस बल के साथ दरगाह अब्दाल सहाब, इमली रोड, साबरी गेस्ट हाउस रोड सहित अन्य स्थानों से अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटवाया। तहसीलदार चन्द्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि उर्स की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जब तक पूरा अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक अभियान जारी रहेगा। इस दौरान तहसीलदार चन्द्र शेखर वशिष्ठ, लेखपाल अनुज यादव, प्रबंधक शफीक अहमद, थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, सभासद नाजिम त्यागी, सुपरवाइज इंतखाब आलम, राव सिकन्दर साबरी आदि मौजूद रहे।