डंडे से वार कर नदी में गिराया, फिर उतारा मौत के घाट, नौ गिरफ्तार

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में होली वाले दिन दो परिवारों में विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। व्यक्ति के सिर पर डंडे से वार कर ब्यास नदी में गिराया गया, फिर पत्थर मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। राजकुमार (50) निवासी मकान नंबर 03/01/12 रामनगर मंडी के रूप में मृतक की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि होली वाले दिन दोपहर बाद राजकुमार ने पहले दूसरे परिवार के सदस्य पर लोहे की रॉड से वार किया और भाग गया। दूसरे पक्ष के सदस्यों ने राजकुमार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागते हुए नदी किनारे पहुंच गया।

यहां से आगे भागने की कोई गुंजाइश नहीं थी। इसी बीच पीछे से एक व्यक्ति ने राजकुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया और वह नदी में गिर गया। मारपीट का सिलसिला यही नहीं रुका। दूसरे पक्ष के लोगों ने नदी में गिरने के बाद राजकुमार पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पुलिस ने इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को खंगालने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी रामनगर मंडी, बल्ह और हमीरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के संबंध पहले से ही सही नहीं थे। आए दिन जमीन विवाद को लेकर आपस में झगड़े होते थे। इससे पहले भी दोनों परिवारों पर मामले दर्ज हुए हैं।