दंपति से मारपीट, 11 आरोपियों पर केस

हरिद्वार(आरएनएस)।  दुकान पर मौजूद दंपति से मारपीट कर दी गई। पीड़ित दंपति की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली में 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की विष्णु लोक कालोनी में शराफत अली अपने परिवार के साथ रहता है। घर के बाहर उसकी किराना की दुकान है। आरोप है कि दुकान पर उसकी पत्नी सब्बो मौजूद थी। इसी दौरान वहां आ धमके शमशाद ने पत्नी से गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर शमशाद ने अपने साथी नौशाद, दिलशाद, सितारा, मेहताब, समीर, शाहरूख, शोयब, वसीम, सोनो, मंसूर आलम निवासीगण जट बहादुरपुर पथरी को बुलाकर लाठी डंडों से उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे पति से भी मारपीट की गई। मारपीट में दंपति को चोटें पहुंचीं, जिन्हें एक अस्पताल ले जाया गया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version