पुलिस ने 15 मेडिकल स्टोर पर मारे छापे

रुड़की। धामी सरकार नशामुक्त देवभूमि अभियान चला रही है। इसके तहत एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, प्रवीण बिष्ट, नरेंद्र तोमर के साथ लक्सर पुलिस की तीन टीमों ने गुरुवार को देहात क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनों टीमों ने कुल 15 मेडिकल स्टोर की जांच की है। इनमें एक स्टोर का अभी लाइसेंस ही नहीं बना है, जबकि दो स्टोर पर लाइसेंस तो मिला पर लाइसेंस धारक के बजाय दूसरे लोग दवा बेचते मिले। पुलिस ने तीनों स्टोर बंद करा दिए हैं। बताया कि क्षेत्रीय ड्रग निरीक्षक को बुलवाया गया है। वे तीनों मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।


Exit mobile version