भाजपाईयों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता को पीटा, हंगामा

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी में बने मतदान केंद्र के बाहर एक कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने पर पर हंगामा खड़ा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने खुद मौके पर पहुंचकर पुलिस से कड़ी नाराजगी जताते हुए इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता को जिम्मेदार ठहराया। इधर, तब तक भाजपाई मौके से खिसक चुके थे। घटना दोपहर बाद की है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर भाजपाई खाने के पैकेट बांट रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पैकेट के अंदर पांच सौ रुपये का नोट होने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि मौके पर मौजूद भाजपाइयों ने उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट तक कर दी। इधर, यह जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी खुद अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक भाजपाई मौके से चले गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी के पहुंचने की सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत भी तुरंत पहुंच गए। कांग्रेस प्रत्याशी ने शहर कोतवाली प्रभारी के समक्ष भाजपाइयों की इस तरह की हरकत को लेकर अपना आक्रोश जताया। शहर कोतवाली प्रभारी ने उन्हें जैसे तैसे समझाबुझाकर शांत किया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों में मारपीट हो गई थी। बाद में मामला शांत हो गया।


Exit mobile version