28/03/2024
दंपति को पीटने, मंगलसूत्र छीनने का आरोप
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल में हमलावरों ने एक दंपति और मकान मालकिन की पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावर महिला का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि योगेंद्र पाल निवासी कृपाल नगर रावली महदूद ने बताया कि विनीत, भूरा, राजन, दीपक अपने चार साथियों के साथ उसके घर में घुस आए। आरोप है कि गाली-गलौज कर मारपीट की गई। इस दौरान हो-हल्ला होने पर उसकी पत्नी और मकान मालिक पूनम देवी बीच बचाव को आए तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट कर दी। बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया। बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।