दंपति के विवाद में जीजा ने साले को पीटा

रुड़की(आरएनएस)। गंगनहर कोतवाली को रामनगर निवासी महिला ने बताया कि अंजुम गुगनानी पुत्र मदनलाल गुगनानी निवासी रोहतक से 11 अक्तूबर 2016 को विवाह हुआ था। लेकिन विवाह के बाद ससुराल पक्ष से मनमुटाव होने पर वह मायके में रहने लगी थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग घर से दहेज में जेवरात और लाखों रुपये लाने की मांग करते थे। जिसके बाद वह अपने ससुराल और पति से अलग रहने लगी थी। आरोप है कि रविवार को पति शहर की मेन बाजार स्थित कपड़ों की दुकान पर पहुंचे थे। जहां चचेरा भाई जतिन गेरा बैठा हुआ था। वहां जाकर पति ने चचेरे भाई से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version