08/05/2024
अभद्रता कर रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने राहगीरों के साथ अभद्रता कर रहे एक युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में एक युवक राहगीरों के साथ अभद्रता कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभद्रता कर रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी ने अपना नाम शेखर निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर बताया है। उप निरीक्षक विनय मोहन ने बताया कि युवक का शांति भंग में चालान कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।