डामरीकरण की घटिया गुणवत्ता पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई-ठेकेदार को घेरा

बागेश्वर। भराड़ी-सौंग मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ और कई जगहों पर डामर उखडऩे लगा है। कार्य की घटिया गुणवत्ता पर बौखलाए ग्रामीणों ने जेई और ठेकेदार का घेराव किया। उन्होंने विभाग के खिलाफ भी नारेबाजी की। उच्चाधिकारियों से डामरीकरण की जांच करने और संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सौंग मोटर मार्ग के किमी पांच से किमी 10 तक डामरीकरण का कार्य चल रहा है। 70 लाख रुपये की लागत से विभाग काम करा रहा है, लेकिन डामरीकरण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। जिसके कारण सलिंग और बांसे में कुछ दिन पहले बिछाया डामर उखडऩे लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि डामर पूरा होने से पहले ही उखडऩे लगा है। जो विभाग और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। इस बारे में जब ठेकेदार व जेई से बातचीत की तो वह सटीक जबाव नहीं सके। जिसके चलते ग्रामीणों ने उनका घेराव कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभाग से जल्द मामले की जांच कराने और घटिया डामरीकरण के सुधारीकरण की मांग की। इस मौके पर पिंडारी टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दयाल सिंह बड़ती, भगवत सिंह कोरंगा, हयात सिंह, सुंदर सिंह, भुवन कोरंगा, भरत सिंह, लारा कोरंगा सहित दुलम व बांसे के ग्रामीण मौजूद रहे।